कर विवाद में एंड्रयू टेट से 25 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि जब्त की जा सकती है: अदालत |

कर विवाद में एंड्रयू टेट से 25 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि जब्त की जा सकती है: अदालत

कर विवाद में एंड्रयू टेट से 25 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि जब्त की जा सकती है: अदालत

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 07:24 PM IST
,
Published Date: December 18, 2024 7:24 pm IST

लंदन, 18 दिसंबर (एपी) ब्रिटेन की एक अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाया कि पुलिस ‘इन्फ्लुएंसर’ एंड्रयू टेट और उनके भाई ट्रिस्टन से वर्षों से बकाया करों की भरपाई के लिए 25 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की धनराशि जब्त कर सकती है।

डेवन और कॉर्नवाल पुलिस बल ने टेट बंधुओं और जे. नामक एक महिला के सात बैंक खातों में जमा धनराशि को वापस लेने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में मुख्य मजिस्ट्रेट पॉल गोल्डस्प्रिंग ने फैसला सुनाया कि इन दोनों भाइयों द्वारा किए गए वित्तीय लेन-देन, जिसमें जे के नाम से एक खाते में लगभग एक करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर का हस्तांतरण शामिल है, कर अधिकारियों के साथ ‘‘धोखाधड़ी’’ थी।

एक वकील ने कहा कि टेट बंधुओं ने 2014 से 2022 के बीच वॉर रूम, हसलर्स यूनिवर्सिटी, कोबरा टेट और ओनलीफैंस समेत अपने ऑनलाइन व्यवसायों से प्राप्त राजस्व पर कोई कर नहीं चुकाया।

एंड्रयू टेट ने सरकार पर उनके खातों पर रोक लगाने का आरोप लगाया।

टेट ने एक बयान में कहा, ‘‘यह न्याय नहीं है; यह व्यवस्था को चुनौती देने का साहस करने वाले किसी भी व्यक्ति पर समन्वित हमला है।’’

जुलाई में एक सुनवाई के दौरान वकील सारा क्लार्क ने एंड्रयू टेट द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो का हवाला दिया था जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘जब मैं इंग्लैंड में रहता था तो मैंने कर का भुगतान करने से इनकार कर दिया था।’’

टेट बंधुओं ने हालांकि इन सभी आरोपों से इनकार किया है।

एपी

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)