पॉर्न स्टार को चुप रहने के लिये पैसे देने के मामले में ट्रंप की अपील पर अदालत का सुनवाई से इनकार |

पॉर्न स्टार को चुप रहने के लिये पैसे देने के मामले में ट्रंप की अपील पर अदालत का सुनवाई से इनकार

पॉर्न स्टार को चुप रहने के लिये पैसे देने के मामले में ट्रंप की अपील पर अदालत का सुनवाई से इनकार

:   Modified Date:  June 19, 2024 / 12:47 AM IST, Published Date : June 19, 2024/12:47 am IST

न्यूयॉर्क, 18 जून (भाषा) न्यूयॉर्क की शीर्ष अदालत ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप की स्थगन याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। इसतरह, पिछले महीने उनके खिलाफ एक गंभीर अपराध में दोषसिद्धि के बाद लगाए गए प्रतिबंध लागू रहेंगे।

अपीलीय न्यायालय ने पाया कि यह आदेश कोई “महत्वपूर्ण” संवैधानिक मुद्दा नहीं उठाता है जिसके लिए तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता हो।

यह निर्णय पूर्व राष्ट्रपति के लिए एक कानूनी झटका है, जिन्होंने बार-बार उस आदेश के खिलाफ आवाज उठाई है, जो उन्हें एक पॉर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में गवाहों, जूरी सदस्यों और अन्य लोगों पर टिप्पणी करने से रोकता है। यह रोक हालांकि अल्पकालिक हो सकती है।

एपी प्रशांत सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)