कहर coronavirus का! सड़कों पर मिल रही लोगों की लाशें, WHO कर रही वैश्विक स्वास्थ आपातकाल घोषित करने की तैयारी | coronavirus victim collapsed and died in streets of wuhan china

कहर coronavirus का! सड़कों पर मिल रही लोगों की लाशें, WHO कर रही वैश्विक स्वास्थ आपातकाल घोषित करने की तैयारी

कहर coronavirus का! सड़कों पर मिल रही लोगों की लाशें, WHO कर रही वैश्विक स्वास्थ आपातकाल घोषित करने की तैयारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: February 1, 2020 9:10 am IST

चीन: कारोना वायरस का कहर चीन, भारत, श्रीलंका सहित कई देशों में लगातार जारी है। इस वायरस की चपेट में आकर अब तक 259 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 12 हजार के करीब चीनी नागरिक इस वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि ये वायरस अब इतनी तेजी से फैल रहा है कि सड़कों पर लोगों की लाश मिलने लगी है। बताया जा रहा है ​कि राह चलते लोग अचानक गिर रहे हैं और उनकी मौत हो रही है।

Read More: Budget 2020 पर राहुल गांधी बोले- इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण था, लेकिन खोखला

मिली जानकारी के अनुसार ये वाकाया बीते दिनों चीन के वुहान शहर में देखा गया। बताया गया कि एक साइकिल सवार युवक अपने काम से जा रहा था। इसी दौरान वह बेहोश होकर गिर गया। लेकिन जब तक डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची उसकी सांसें थम चुकी थी।

Read More: Budget 2020 पर मंत्री जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया, कहा- नारे और धोखे का बजट है, देश की जनता को धोखा दे रही मोदी सरकार

बताया जा रहा है कि चीन में हालात ऐसे हो गए हैं कि चीन में मास्क की कमी हो गई है। वहीं, दूसरी ओर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोना वायरस को लेकर वैश्विक स्वास्थ आपातकाल घोषित करने की तैयारी कर रही है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक भारत समेत 21 देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें चीन, हॉन्गकॉन्ग, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, भारत, श्रीलंका, नेपाल, थाइलैंड, मलेशिया, कंबोडिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ताइवान, मकाऊ, वियतनाम, यूएई, रूस और ब्रिटेन शामिल हैं।

Read More: बजट घोषणा: LIC का लाभ लेने वाले लोग जरूर पढ़ें ये खबर, सरकार ने एक हिस्सा बेचने का किया ऐलान