इटली। चीन के बाद सबसे ज्यादा इटली में कोरोना ने कहर ढाया है। यहां सिर्फ एक दिन में 475 लोगों की मौत हो गई। जो किसी देश में कोरोना से एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत है। दुर्भाग्यवश इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक मौत इटली में ही हुई थी उस दिन कोरोना ने 368 लोगों की जिंदगी छीन ली थी।
पढ़ें- कोरोना वायरस से 21 साल के युवा फुटबॉल कोच की मौत, दुनिया में मरने व…
बुधवार को जारी हुए आंकड़े के मुताबिक इटली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,978 हो गई है और संक्रमित लोगों की संख्या 35,713 है। इनमें 2257 लोग भी शामिल हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पढ़ें- कोरोना के चलते तलाक लेने वाले कपल्स की संख्या बढ़ी, ये आंकड़े देख च…
इटली में अब तक 4,205 लोगों इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। चीन की बात करें तो यहां संक्रमित लोगों में कमी आई है और फिलहाल 80,894 लोग प्रभावित हैं और मरने वालों की संख्या 3237 है।
पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक पर जापान का बड़ा फैसला, पीएम शिंजो आबे ने स्पष्ट की स…
इटली में लॉकडाउन है और लोगों को सार्वजनिक जगहों पर एक दूसरे से 3 फुट की दूरी पर रहने को कहा गया है। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, रेस्तरां, सिनेमा हॉल में ताले लगे हैं तो लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। यहां लाखों लोग घरों में बंद है।
इजराइल के रक्षा मंत्री ने हमास नेता की हत्या की…
3 hours ago