शंघाई । Corona cases increase again, may be in lockdown : चीन में कोरोना के मामलें ने फिर चिंता बढ़ा दी हैं। शंघाई शहर में कोविड के मरीजों में भारी इजाफा हो रहा हैं। अगर समय रहते इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो लॉकडाउन जैसे हालात बन सकते हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read more : ऐसे करें दिन की शुरुआत, हमेशा रहेंगे सेहतमंद और खुशहाल, जानें बेहतरीन टिप्स…
Corona cases increase again, may be in lockdown : शंघाई में बुधवार को 54 जबकि मंगलवार को कोरोना के 24 केस मिले थे। वहीं, गुरुवार को कोरोना के 70 नए केस मिले हैं । उधर, पूरे चीन में बुधवार को कोरोना के 338 केस मिले थे, जो मंगलवार को मिले 353 केस से कम थे।
Read more : फिर बढ़े कोरोना के केस, नियंत्रण से बाहर हुए मामले, लग सकता है लॉकडाउन!
Corona cases increase again, may be in lockdown : चीन के कॉमर्शियल हब शंघाई के 2.5 करोड़ निवासियों में से अधिकांश को मंगलवार और गुरुवार के बीच अनिवार्य रूप से कोरोना के दो टेस्ट कराने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि शहर के निवासी शॉपिंग मॉल में एंट्री करने या फिर सार्वजनिक रूप से यात्रा के दौरान खुद से कोरोना के टेस्ट कराते हैं।