विवाद बढ़ा तो ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, कोरोना से बचाव में है मददगार | Controversy increased, Trump said - Eating hydroxychloroquine daily is helpful in preventing corona

विवाद बढ़ा तो ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, कोरोना से बचाव में है मददगार

विवाद बढ़ा तो ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, कोरोना से बचाव में है मददगार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: May 20, 2020 11:26 am IST

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पिछले कई दिनों से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का सेवन कर रहे हैं। ट्रंप ने ये स्वीकार किया था कि वह अपनी ही सरकार की चेतावनियों के बावजूद कोरोना वायरस से बचाव के लिए मलेरिया की दवा ले रहे हैं। अब मंगलवार को ट्रंप ने दवा लेने वाली बात पर खुद का बचाव किया है।

पढ़ें- लद्दाख और सिक्किम से लगती सीमा पर चीन तान रहा तंबू, चट्टान की तरह डटे भारतीय 

ट्रंप ने कहा कि  ‘मुझे लगता है कि सुरक्षा के लिहाज से ये सही है, और मैं कुछ समय तक तो इसे लेता रहुंगा। इसे खराब इसीलिए कहा जा रहा है क्योंकि मैं इसे बढ़ावा दे रहा हूं.’

पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से बीते 24 घंटे में 1536 ने तोड़ा दम, मौत का आंक…

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन(FDA) ने COVID-19 रोगियों में इस दवा के उपयोग के साथ होने वाले संभावित गंभीर साइड इफैक्ट्स के बारे में चेतावनी दी है।

पढ़ें- कोरोना से लड़ने अमेेरिका ने भारत को दान किए 200 वेंटिलेटर्स, बोला ‘…

कुछ सप्ताह पहले, ट्रंप ने एक सकारात्मक रिपोर्ट के आधार पर इस दवा को वायरस के संभावित इलाज के रूप में बढ़ावा दिया था। लेकिन बाद में हुए अध्ययनों में पाया गया कि यह दवा कारगर नहीं थी।

पढ़ें-कोरोना की पहली वैक्सीन से इंसानी ट्रॉयल सफल, बढ़ी उम्मीद

व्हाइट हाउस के फिज़िशियन सीन कॉनले ने सोमवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि इस दवा को लेने के फायदे और नुकसान के बारे में उनकी प्रेसीडेंट से चर्चा हुई है और वो इस बात से सहमत हैं कि इस दवा के इलाज से संभावित लाभ इसके खतरे से ज्यादा अहम है.’

 

 
Flowers