(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, दो अक्टूबर (भाषा) विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की।
इस दौरान शरीफ ने नाइक के उपदेशों की सराहना की और कहा कि वे ‘‘व्यावहारिक और प्रभावशाली’’ हैं।
धन शोधन और नफरत भरे भाषणों के जरिए चरमपंथ भड़काने के आरोप में भारत में वांछित नाइक ने 2016 में देश छोड़ दिया था। महातिर मोहम्मद के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार ने उसे मलेशिया में स्थायी निवास की अनुमति दी थी।
नाइक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि उसने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। उसने शरीफ के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की।
पाकिस्तान रेडियो की खबर के मुताबिक, शरीफ ने नाइक से कहा, ‘‘इस्लाम शांति का धर्म है और आप लोगों के बीच इस्लाम का सच्चा संदेश फैलाकर महत्वपूर्ण कर्तव्य निभा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि नाइक के व्याख्यान ‘‘प्रभावशाली’’ होते हैं और युवा श्रोताओं के बीच उनकी अच्छी खासी लोकप्रियता है।
नाइक सरकार के निमंत्रण पर एक महीने की यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचा है, जिसके दौरान वह कराची, इस्लामाबाद और लाहौर सहित प्रमुख शहरों में उपदेश देगा।
यह तीन दशकों में नाइक की पहली पाकिस्तान यात्रा है, पिछली बार वह 1992 में पाकिस्तान गया था।
भाषा
शफीक अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर इजराइल यमन हवाई हमले
2 hours agoयमन में विद्रोहियों के गढ़ सना पर हवाई हमले
2 hours ago