Company fired 1400 employees, refused to get corona vaccine

कंपनी ने 1400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कोरोना वैक्सीन लगवाने से किया था इनकार

Company fired 1400 employees, refused to get corona vaccine

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 5, 2021/3:56 am IST

American Company fired 1400 employees : नई दिल्ली।  अमेरिका में एक कंपनी ने 1400 लोगों को काम से निकाल दिया है। न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, मामला न्यूयॉर्क स्टेट के सबसे बड़े हेल्थकेयर प्रोवाइडर नॉर्थवेल हेल्थ से जुड़ा है।

पढ़ें- लोजपा विवाद.. चिराग, पारस गुट को अलग-अलग नाम, चुनाव चिह्न भी दिया गया.. देखिए

उसने अपने 1400 ऐसे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया था।हेल्थकेयर के प्रवक्ता जो केंप ने यह बात सार्वजनिक की है।

पढ़ें- आवाज उठाने वालों के प्रति यूपी सरकार का रवैया हिंसात्मक और दमनकारी- प्रियंका गांधी

न्यूयॉर्क के नॉर्थवेल हेल्थ में करीब 76 हजार कर्मचारी काम करते हैं. इनमें से 1400 को निकाल दिया गया है. बाकी सभी कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट में धरने पर बैठे, सीएम को बाहर जाने से रोका जा रहा

बता दें कि न्यूयॉर्क में फिलहाल हेल्थकेयर कर्मचारियों को कोरोना टीका लगवाना जरूरी कर दिया गया है।पिछले हफ्ते ही ऐसा किया गया है। कैलिफॉर्निया समेत कुछ अन्य राज्यों ने भी ऐसे नियम बनाए हैं।