लंदन, 13 जनवरी (एपी) ‘नाइनटीन एटी-फोर’ के लेखक जॉर्ज ऑरवेल को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष स्मारक सिक्का बुधवार को जारी किया जाएगा, जिसमें एक आंख की छवि अंकित है और ‘‘बिग ब्रदर आपको देख रहा है’’ लिखा हुआ है।
ऑरवेल का निधन ‘नाइनटीन एटी-फोर’ के प्रकाशन के कुछ महीने बाद, 46 वर्ष की आयु में 21 जनवरी 1950 को लंदन के एक अस्पताल में हो गया था।
इस सिक्के पर एक ऐसी चीज बनी है जो देखने में आंख जैसी लगती है, लेकिन वास्तव में यह एक कैमरे का लेंस है, और सिक्के के किनारे पर ऑरवेल के उपन्यास का यह उद्धरण अंकित है ‘‘सत्य था और असत्य भी था।’’
सिक्का कलाकार हेनरी ग्रे ने कहा, ‘‘आपके घर में हर जगह फोन और कैमरे होने से, और आपके फोन पर विज्ञापनदाताओं द्वारा सुने जाने से, आप वास्तव में जानते हैं कि आपका सर्वेक्षण कैसे किया जा रहा है – और यही ‘1984’ है।
काल्पनिक भविष्य पर आधारित यह उपन्यास, एक अधिनायकवादी सरकार और उसके नेता, ‘बिग ब्रदर’ के खिलाफ अधिकारी विंस्टन स्मिथ के गुप्त विद्रोह को दर्शाता है।
एपी
सुभाष धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)