द हेग (भाषा) : नीदरलैंड के तट पर तूफान प्रभावित उत्तरी सागर में दो जहाजों के बीच टक्कर हो गई, जिससे एक जहाज में पानी भरने लगा। प्रभावित जहाज पर बचाव कार्य जारी है। आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read more : फेसबुक पोस्ट को लेकर युवक की हत्या, हिंदू संगठनों का पूरे राज्य में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
रॉयल डच लाइफबोट कंपनी के प्रवक्ता एडवर्ड ज्विस्टर ने बताया कि जुलियट-डी नाम का एक मालवाहक जहाज, जिस पर चालक दल के 18 सदस्य सवार थे, इजमुइदेन के बंदरगाह से लगभग 20 मील की दूरी पर एक नाव से टकरा गया। इससे नाव को भी नुकसान पहुंचा, लेकिन वह यात्रा जारी रखने में सक्षम थी।
Read more : बहन को ससुराल छोड़ने गए भाई की ननद से जबर्दस्ती करवा दी शादी, कहा- दोनों के बीच चल रहा था अफेयर
डच तटरक्षक बल के मुताबिक, हेलीकॉप्टर के जरिये घटनास्थल पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने जहाज में फंसे चालक दल के सदस्यों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। तटरक्षक बल ने कोई और जानकारी नहीं दी। ज्विस्टर ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि टक्कर से क्षतिग्रस्त जुलियट-डी के चालक दल को खतरा है। सदस्यों को जहाज से सुरक्षित निकालने के लिए तीन और हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं।
इजराइली सेना के हमलों में तीन फलस्तीनियों की मौत
3 hours agoआहार में बड़े बदलाव से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर…
3 hours ago