Collide Between Two Train in Croatia, 3 dies and 11 Injured

कांप उठी देखने वालों की रूह जब दो ट्रेनों के बीच हुई जोरदार टक्कर, इतने यात्रियों की मौत

कांप उठी देखने वालों की रूह जब दो ट्रेनों के बीच हुई जोरदार टक्कर! Collide Between Two Train in Croatia, 3 dies and 11 Injured

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: September 10, 2022 8:20 am IST

जाग्रेब: Collide Between Two Train मध्य क्रोएशिया में शुक्रवार रात एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक बयान में बताया कि टक्कर क्रोएशिया और बोस्निया की सीमा के पास नोवस्का के निकट रात करीब साढ़े नौ हुई। क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने कहा, ‘‘टक्कर भीषण थी।’’

Read More: आर माधवन ने दिया अपनी पत्नी को धोखा ! तो आयुष्मान खुराना के भाई ने उठाया मौके का फायदा 

Collide Between Two Train प्लेंकोविक ने पुष्टि की कि दुर्घटनास्थल से अभी तक तीन लोगों के शव मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन किसी के जीवन को खतरा नहीं है। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि टक्कर होने का कारण क्या था।

Read More: शनिवार को कर लें ये 5 अचूक उपाय, किस्मत के बंद दरवाजें खोल देंगे शनिदेव 

प्लेंकोविक ने बताया कि यात्री ट्रेन एक स्थानीय लाइन पर चल रही थी और उसमें 13 लोग सवार थे, जबकि मालगाड़ी में केवल इंजन चालक सवार था। उन्होंने बताया कि घायलों में अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि दोनों ट्रेन को पटरी से हटा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Read More: 7th pay commission: दशहरे से पहले शिक्षकों की बल्ले-बल्ले! मिलेगा सातवां वेतनमान, राज्य सरकार ने किया ऐलान

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers