Kyrgyzstan Students Clash News : किर्गिस्तान में स्थानीय और विदेशी छात्रों के बीच झड़प, तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत! भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी | Indian Embassy issued advisory for students living in Kyrgyzstan

Kyrgyzstan Students Clash News : किर्गिस्तान में स्थानीय और विदेशी छात्रों के बीच झड़प, तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत! भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

Kyrgyzstan Students Clash News : किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां स्थानीय और विदेशी छात्रों के बीच

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2024 / 12:59 PM IST
,
Published Date: May 18, 2024 12:38 pm IST

नई दिल्ली : Kyrgyzstan Students Clash News : किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां स्थानीय और विदेशी छात्रों के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आई हैं। यहां स्थानीय छात्रों ने बाहर से पढ़ने आए छात्रों पर हमला किया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस घटना में तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत हुई है। पाकिस्तानी छात्रों का कहना है कि उन्हें अपने देश के दूतावास से कोई मदद नहीं मिल रही है। किर्गिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक 13 मई को किर्गिज छात्रों और मिस्र के मेडिकल छात्रों के बीच लड़ाई का एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर होने के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया और स्थानीय छात्रों ने विदेशी स्टूडेंट्स को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio New Plan: जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब एक साल की वैलिडिटी के साथ मिलेगा फैनकोड सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री 

भारतीय दूतावास ने छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी

Kyrgyzstan Students Clash News :  इन घटनाओं की जानकारी मिले के बाद भारतीय दूतावास ने अपने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें। हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है।’ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, ‘बिश्केक में भारतीय छात्रों की स्थिति की निगरानी कर रहा हूं, बताया जा रहा है कि अब शांति है। छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह है।’

किर्गिज मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिश्केक में मेडिकल शिक्षण संस्थानों के कुछ छात्रावासों, पाकिस्तान सहित अन्य देशों के छात्रों के निजी आवासों पर हमला किया गया है। बता दें कि छात्रावासों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के स्टूडेंट्स रहते हैं। किर्गिज छात्रों द्वारा पाकिस्तान की कुछ फीमेल स्टूडेंट्स को परेशान करने का मामला भी सामने आया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर एक पोस्ट में अपने देश के छात्रों पर हमले की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें : CM Vishnudeo Sai : ‘उस नन्हीं सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी’, बच्ची से मुलाकात के बाद सीएम साय ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर 

पाकिस्तान के पीएम ने कही ये बात

Kyrgyzstan Students Clash News :  उन्होंने लिखा, ‘किर्गिस्तान के बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों को साथ हुई घटना को लेकर चिंतित हूं। मैंने पाकिस्तानी राजदूत को आवश्यक मदद और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। मेरा कार्यालय भी दूतावास के संपर्क में है और स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।’ किर्गिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत हसन जैगम ने शनिवार सुबह एक्स पर लिखा, ‘बिश्केक में छात्रावासों पर भीड़ द्वारा हिंसा को देखते हुए, हम सभी पाकिस्तानी छात्रों को स्थिति सामान्य होने तक घरों के अंदर ही रहने की सलाह देते हैं।’

कई पाकिस्तानी छात्रों को हल्की चोटें लगने की भी खबर है। यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका कि किर्गिज राजधानी में छात्र समूहों के बीच यह हिंसा किस वजह से हुई। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने X पर कई वीडियो पोस्ट किए, जिसमें भीड़ को रात में सड़क पर चलते और दौड़ते देखा जा सकता है। पीटीआई ने X पर एक पोस्ट में पाकिस्तानी विदेश विभाग को टैग करते हुए लिखा, ‘किर्गिस्तान से बेहद परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं, जहां हजारों पाकिस्तानी छात्रों पर हमला हो रहा है, हिंसा और मौत की खबरें हैं। सभी पाकिस्तानी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल और प्रभावी उपाय करें।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp