रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग |

रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग

रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 07:44 PM IST, Published Date : October 18, 2024/7:44 pm IST

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 18 अक्टूबर (भाषा) चीन ने शुक्रवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले सप्ताह रूस के कज़ान में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिस दौरान वह कई नेताओं के साथ वार्ता करेंगे।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि शी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर, 22 से 24 अक्टूबर तक रूस के कज़ान में आयोजित होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

बाद में नियमित पत्रकार वार्ता में, मंत्रालय की एक अन्य प्रवक्ता माओ निंग ने शी की भागीदारी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति छोटे-समूह और बड़े-समूह की वार्ता और ‘ब्रिक्स प्लस डायलॉग’ सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे और बैठक को संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘वह अन्य नेताओं के साथ अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य, ब्रिक्स व्यावहारिक सहयोग, ब्रिक्स के विकास और आपसी हित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करेंगे।’’

ब्रिक्स, उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)