चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विश्व समुदाय से की अपील, वैश्विक महामारी से निपटने सुझाया चार सूत्रीय कार्यक्रम | Chinese President Xi Jinping appealed to the world community Suggested four-point program to tackle global epidemic

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विश्व समुदाय से की अपील, वैश्विक महामारी से निपटने सुझाया चार सूत्रीय कार्यक्रम

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विश्व समुदाय से की अपील, वैश्विक महामारी से निपटने सुझाया चार सूत्रीय कार्यक्रम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: March 30, 2020 2:31 am IST

बीजिंग। कोरोना वायरस महामारी के निपटारे पर जी-20 विशेष शिखर बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यह अपील की कि इस महत्वपूर्ण क्षण में चुनौती का सामना करते हुए जल्दी से आगे बढ़ना चाहिए। विश्व स्तर पर महामारी से लड़ने के महत्वपूर्ण क्षण में विश्व प्रमुख आर्थिक समुदायों और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के नेताओं ने पहली बार 26 मार्च को वीडियो कांफ्रेंस कर सलाह मशविरा किया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की जेलों से 419 कैदी रिहा, कोरोना संक्रमण से सावधानी के कारण…

इस विशेष शिखर बैठक में शी जिनपिंग और जी-20 के सदस्य देशों के नेताओं ने वैश्विक महामारी से जल्द निपटने पर चर्चा की। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने शी जिनपिंग द्वारा प्रस्तुत चार सूत्रीय प्रस्ताव पर ध्यान दिया, जिनमें कोविड-19 महामारी को रोकने की वैश्विक लड़ाई मजबूत से लड़ना, प्रभावी ढंग से अंतरराष्ट्रीय संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण करना, सक्रिय रूप से अंतरराष्ट्रीय संगठनों की भूमिका का समर्थन करना, अंतरराष्ट्रीय मैक्रो आर्थिक नीति के समन्वय को मजबूत करना शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-कोरोना के संकट के घड़ी में पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा- सभी को ए…

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 22 विदेशी नेताओं और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेताओं को 26 बार फोन किया, जिनमें 14 बार जी-20 के सदस्यों के नेताओं के साथ फोन किया गया।

ये भी पढ़ें- ‘सबसे पहले मैं सभी देशवासियों से क्षमा मांगता हूं’, देखिए ‘मन की बा…

जी-20 देशों की बैठक में तय किया गया हा कि अब जल्द ही कार्रवाई करने की जरूरत है. वैश्विक विकसित आर्थिक समुदायों और नवोदित बाजार देशों के प्रतिनिधियों के रूप में जी-20 के सदस्यो को इस समय नेतृत्व और दृढ़ संकल्प दिखाना होगा, शिखर बैठक पर संपन्न कई महत्वपूर्ण सहमतियों का निपटारा करना चाहिए और जल्द से जल्द महामारी को हराने के लिए अपनी अपनी शक्ति का योगदान करना चाहिए।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers