इस्लामाबाद, 14 अक्टूबर (भाषा) चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग सोमवार को चार दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे। इस दौरान वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे । इसके अलावा वह पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और रणनीतिक सीपीईसी सहित पारस्परिक हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
यह 11 वर्षों में किसी चीनी प्रधानमंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है और यह ऐसे समय हुई है जब पाकिस्तान में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों पर हाल में हमलों में वृद्धि हुई है।
शरीफ ने रावलपिंडी में नूर खान हवाई अड्डे पर कैबिनेट मंत्रियों के साथ कियांग का स्वागत किया।
कियांग तथा अन्य विदेशी नेता मंगलवार और बुधवार को इस्लामाबाद में एससीओ के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की 23वीं बैठक में भाग लेंगे।
बाद में, शरीफ ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें चीन के प्रधानमंत्री का इस्लामाबाद में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हम मौजूदा परियोजनाओं, विशेषकर चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर प्रगति की समीक्षा करेंगे और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के नए रास्ते भी तलाशेंगे।’’
भाषा नेत्रपाल रंजन
रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर मोदी कुवैत प्रवासी भारतीय सात
9 mins agoखबर मोदी कुवैत प्रवासी भारतीय छह
11 mins ago