काबुल, 22 जनवरी (एपी) तालिबान के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान की यात्रा के दौरान एक चीनी नागरिक की हत्या कर दी गई है। चीनी नागरिक एक खनन कंपनी के लिए कार्य करता था।
तालिबान के अधिकारियों ने कहा कि एक उग्रवादी प्रतिरोध समूह ने चीनी नागरिक की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए आरोप लगाया कि वह व्यक्ति तालिबान की खुफिया एजेंसी के साथ काम कर रहा था।
अफगानिस्तान में विदेशियों की हत्या दुर्लभ मामा है, खासकर 2021 के बाद से जब विदेशी सैनिकों की यहां से वापसी हुई और तालिबान सत्ता में लौटा।
तालिबान पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद अकबर ने बताया कि ली उपनाम वाला चीनी व्यक्ति मंगलवार को एक दुभाषिया के साथ दश्त-ए-काला जिले में जा रहा था जब अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि दुभाषिया को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने कहा कि चीनी व्यक्ति एक खनन कंपनी के लिए काम कर रहा था और अधिकारियों ने उसे “जिलों या प्रांतों को पार करते समय” स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों को बताने के लिए कहा था, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहा।
कानी ने कहा, ‘इस व्यक्ति ने स्थानीय सुरक्षा (कार्यालयों) या अपने कार्यालय को इस बारे में नहीं बताया। वह अनुवादक को अपने साथ ले गया और अज्ञात लोगों ने उसे मार डाला।’
एपी
शुभम पवनेश
पवनेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पोप फ्रांसिस ने जंगल की आग से जूझ रहे लॉस…
3 hours agoगाजा-मिस्र सीमा पर नियंत्रण बना रहेगा: इजराइल
4 hours ago