वाशिंगटन, 31 मई (भाषा) अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने यहां यात्रा पर आए चीन के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से कहा कि रूसी रक्षा उद्योग को चीन का सतत समर्थन यूरोप की सुरक्षा को कमजोर कर रहा है, वहीं ताईवान के आसपास बीजिंग की गतिविधियां क्षेत्रीय शांति बनाकर रखने वाली यथास्थिति को प्रभावित कर रही हैं।
अमेरिका के उप विदेश मंत्री कर्ट एम कैंपबेल और चीन के कार्यकारी उप विदेश मंत्री मा झाओक्शू ने बृहस्पतिवार को यहां विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में मुलाकात की। इस दौरान यूक्रेन में युद्ध के साथ ताईवान, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और मानवाधिकारों के मुद्दों पर भी बातचीत हुई।
विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बैठक के संबंध में एक वक्तव्य में कहा कि अमेरिका और चीन के बीच संवाद कायम रखने के प्रयासों के तहत यह ‘सकारात्मक’ बातचीत हुई।
भाषा
वैभव शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)