चीन के औषधि नियामक ने ‘एमपॉक्स’ टीके के क्लीनिकल परीक्षण को मंजूरी दी |

चीन के औषधि नियामक ने ‘एमपॉक्स’ टीके के क्लीनिकल परीक्षण को मंजूरी दी

चीन के औषधि नियामक ने ‘एमपॉक्स’ टीके के क्लीनिकल परीक्षण को मंजूरी दी

:   Modified Date:  September 10, 2024 / 07:01 PM IST, Published Date : September 10, 2024/7:01 pm IST

बीजिंग, 10 सितंबर (भाषा) चीन के शीर्ष औषधि नियामक ने स्थानीय दवा कंपनी ‘सिनोफार्म’ द्वारा विकसित ‘एमपॉक्स’ टीके के क्लिनिकल परीक्षण को मंजूरी दे दी है, जो घातक बीमारी से लड़ने के लिए देश की पहली प्रायोगिक खुराक हो सकती है।

कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि घरेलू टीका निर्माता से ‘एमपॉक्स’ संक्रमण को रोकने और नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।

चीन में अभी तक ‘एमपॉक्स’ के उपचार में इस्तेमाल के लिए किसी टीके को मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ, जापान और रूस में कुछ टीकों को मंजूरी मिल चुकी है।

‘चाइना डेली’ ने मंगलवार को अपनी खबर में बताया कि चीन में, टीका विकसित करने वाली किसी कंपनी को बाजार में टीका उपलब्ध कराने की स्वीकृति मिलने से पहले आमतौर पर क्लिनिकल परीक्षण के तीन चरणों से गुजरना पड़ता है।

इस प्रक्रिया में वर्षों, यहां तक ​​कि दशकों का समय लग सकता है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)