अब कौन सी लहर.. चीन में कोरोना के मामले दो साल में सबसे ज्यादा, इतने हजार मिले नए मरीज

अब कौन सी लहर.. चीन में कोरोना के मामले दो साल में सबसे ज्यादा, इतने हजार मिले नए मरीज

चीन में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या दो साल में सबसे अधिक, करीब दो हजार नए मरीज मिले

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : March 13, 2022/10:07 am IST

बीजिंग, 13 मार्च (भाषा) चीन में कोविड-19 के दैनिक मामले शनिवार को दो साल में सबसे अधिक दर्ज किए गए। अधिकारियों ने बताया कि करीब दो हजार नए मामले आए हैं जिनमें बीजिंग के 20 संक्रमित शामिल हैं।

पढ़ें- 5 राज्यों में हार के बाद CWC की अहम बैठक, इस्तीफा दे सकती है गांधी फैमिली.. आज हो सकता है शीर्ष नेतृत्व के चुनाव पर फैसला 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि चीन की मुख्य भूमि पर शनिवार को कोविड-19 के स्थानीय तौर पर संक्रमण के 1,807 नए मामले आए जबकि 131 मरीज आयातित हैं।

पढ़ें- बाइक सवार ने पहले महिला को दी लिफ्ट.. छोड़ने फ्लैट तक भी पहुंच गए.. फिर की ये घिनौनी हरकत

आयोग ने बताया कि स्थानीय संक्रमण के जो नए मामले आए हैं उनमें 1,412 मरीज जिलीन प्रांत के हैं जहां की राजधानी चांगचुन में चीन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पिछले शुक्रवार को लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था। इस शहर में करीब 90 लाख आबादी रहती है।

पढ़ें- स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्तियां, 12वीं पास के लिए गोल्डन चांस, वेतन- 25,500 से 81,100 तक का वेतन

प्रशासन ने चांगचुन के अलावा हाल में शांडोंग प्रांत के युचेंग में भी लॉकडाउन का आदेश दिया है जिसकी आबादी करीब पांच लाख है। आयोग ने बताया कि जिलीन के अलावा शांडोंग में 175, ग्वांडोंग में 62, शांक्सी में 39, हेबेई में 33, जियांग्सू में 23, तियानजिन में 17 और बीजिंग में 20 नए मामले आए हैं।

पढ़ें- बस्तर में सड़क बना रहा केंद्रीय मंत्री का ठेकेदार, न मंत्री की बात सुनता है, न विधायक की और न ही कलेक्टर की: मंत्री कवासी लखमा

इस बीच, हांगकांग में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है जहां पर अधिकारियों ने कोविड-19 के 27,647 नए मामलों की पुष्टि की है। ब्रिटेन के पूर्व उपनिवेश हांगकांग में और 87 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक यहां 3,729 लोगों की जान जा चुकी है।