चीन अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की बजाय कमला हैरिस को प्राथमिकता देगा: शीर्ष चीनी अधिकारी |

चीन अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की बजाय कमला हैरिस को प्राथमिकता देगा: शीर्ष चीनी अधिकारी

चीन अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की बजाय कमला हैरिस को प्राथमिकता देगा: शीर्ष चीनी अधिकारी

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 06:57 PM IST, Published Date : October 17, 2024/6:57 pm IST

(के. जे. एम वर्मा)

बीजिंग, 17 अक्टूबर (भाषा) चीन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में कमला हैरिस को प्राथमिकता देगा क्योंकि ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान द्विपक्षीय संबंध तेजी से बिगड़ गए थे और इसके कारण गंभीर टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। चीनी राष्ट्रीय सलाहकार निकाय के एक वरिष्ठ सदस्य ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

राष्ट्रीय सलाहकार निकाय सीपीपीसीसी की स्थायी समिति के सदस्य जिआ किंग्गू ने कहा कि चीन सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर टिप्पणी नहीं करना चाहती, क्योंकि वह नहीं चाहती कि उस पर अमेरिकी आतंरिक राजनीति में हस्तक्षेप करने का आरोप लगे।

चीनी जन राजनीतिक परामर्शदात्री संस्था (सीपीपीसीसी) राज्य शासन प्रणाली का एक प्रमुख घटक और एक विशिष्ट चीनी राजनीतिक संस्था है।

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बीजिंग की पसंद को लेकर ‘बीबीसी’ से कहा, ‘‘चीनी आम जनता के विचार हैरिस और ट्रंप को लेकर विभाजित हैं, लेकिन मैं ट्रंप के साथ बुरे अनुभव के कारण हैरिस को प्राथमिकता दूंगा। हम फिर से वैसा अनुभव नहीं करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति काल के दौरान, संबंधों में तेजी से गिरावट आई और दोनों देशों के बीच गंभीर टकराव हुआ।

जिआ ने कहा कि ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति काल के दौरान चीन के बारे में काफी गलत जानकारी फैलाई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें जो बाइडन की प्रशंसा से भी समस्या है’’ लेकिन बाइडन को आंतरिक राजनीति और शायद उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता के कारण चीन के खिलाफ ट्रंप द्वारा शुरू किए गए कई सख्त कदम विरासत में मिले हैं।’’

उन्होंने कहा, “बाइडन के नेतृत्व में चीन के प्रति अमेरिकी नीति अधिक स्थिर और पूर्वानुमानित है।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)