दोस्त पाकिस्तान से दोस्ती निभाएगा चीन, उपलब्ध कराएगा कोविड-19 टीके की पांच लाख खुराक | China to provide five lakh doses of covid-19 anti-vaccine to Pakistan

दोस्त पाकिस्तान से दोस्ती निभाएगा चीन, उपलब्ध कराएगा कोविड-19 टीके की पांच लाख खुराक

दोस्त पाकिस्तान से दोस्ती निभाएगा चीन, उपलब्ध कराएगा कोविड-19 टीके की पांच लाख खुराक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: January 21, 2021 2:33 pm IST

इस्लामाबाद: चीन 31 जनवरी तक पाकिस्तान को कोविड-19 रोधी टीके की पांच लाख खुराक उपलब्ध कराएगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Read More: सकट चौथ कब पड़ रहा है? पूजा विधि और शुभ मुहूर्त.. जानें

कुरैशी ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से फोन पर बात करने के बाद एक वीडियो संदेश में कहा कि बीजिंग ने इस्लामाबाद से टीके लेने के लिए विमान भेजने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश को खुशखबरी देना चाहता हूं कि चीन ने पाकिस्तान को 31 जनवरी तक पांच लाख खुराक तत्काल उपलब्ध कराने का वायदा किया है।’’

Read More: हाउसिंग प्रोजेक्ट में बड़ा खेल, कहां गई 100 करोड़ की फाइल ?

कुरैशी ने कहा, ‘‘उन्होंने (चीन) कहा है कि आप अपना विमान भेज सकते हो और तत्काल यह दवा प्राप्त कर सकते हो।’’ उन्होंने कहा कि टीकों की पहली खुराक नि:शुल्क मिलेगी।

Read More: किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा- अड़े रहेंगे कानून वापसी तक, व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान

 
Flowers