चीन अपने तीसरे विमानवाहक पोत के लिए स्टेल्थ लड़ाकू विमान का परीक्षण कर रहा : रिपोर्ट |

चीन अपने तीसरे विमानवाहक पोत के लिए स्टेल्थ लड़ाकू विमान का परीक्षण कर रहा : रिपोर्ट

चीन अपने तीसरे विमानवाहक पोत के लिए स्टेल्थ लड़ाकू विमान का परीक्षण कर रहा : रिपोर्ट

:   Modified Date:  September 15, 2024 / 07:20 PM IST, Published Date : September 15, 2024/7:20 pm IST

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 15 सितंबर (भाषा) चीन अपने तीसरे विमानवाहक पोत ‘फुजियान’ पर तैनात करने के लिए जे-35 नामक एक नए स्टेल्थ लड़ाकू विमान का परीक्षण कर रहा है।

ग्लोबल टाइम्स ने सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के हवाले से बताया कि इस वर्ष की शुरुआत में पहले विमानवाहक पोत ‘लियाओनिंग’ पर एक नए प्रकार के युद्धक विमान का परीक्षण किया गया था।

इसने कहा कि यह नया विमान लंबे समय से प्रतीक्षित जे-35 हो सकता है, जो चीन का अगली पीढ़ी का स्टेल्थ लड़ाकू जेट है।

चीन के पास वर्तमान में दो विमानवाहक पोत हैं। इनमें ‘लियाओनिंग’ सोवियत युग के जहाज का नवीनीकरण है तथा ‘शांदोंग’ स्वदेश निर्मित दूसरा विमानवाहक पोत है जिसे 2019 में सेवा में शामिल किया गया था।

इसका तीसरा विमानवाहक पोत ‘फुजियान’ दोनों पोतों से बड़ा है तथा वर्तमान में इसका परीक्षण किया जा रहा है।

‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ अखबार ने कहा कि जे-35 को ‘शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन’ द्वारा जे-20 के बाद पांचवीं पीढ़ी के चीन के दूसरे लड़ाकू जेट के रूप में विकसित किया जा रहा है।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)