भारत के सख्त रवैए से 24 घंटे में ही नरम पड़ा चीन, बातचीत से मुद्दों को हल करने कही बात | China softened in 24 hours due to strict attitude of India, talks to resolve issues

भारत के सख्त रवैए से 24 घंटे में ही नरम पड़ा चीन, बातचीत से मुद्दों को हल करने कही बात

भारत के सख्त रवैए से 24 घंटे में ही नरम पड़ा चीन, बातचीत से मुद्दों को हल करने कही बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: May 28, 2020 9:22 am IST

नई दिल्ली: भारत-चीन बॉर्डर पर गंभरी रुख अपना रहे चीन के सुर 24 घंटे में ही बदल गए हैं। भारत ने अपने संयम और शक्ति से चीन को ऐसा जवाब दे दिया है। क्यों कि चीन के विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया, उसमें कहा गया है कि भारत के साथ सीमा पर हालात स्थिर हैं और काबू में हैं, दोनों देशों के पास बातचीत करके मुद्दों को हल करने के माध्यम मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:  अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा लोगों की गई जान, मौत का आंकड़ा 1 लाख के पार

इसके पहले मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध की तैयारी तेज करने के लिए कहा था। वैसे तो चीन के राष्ट्रपति ने ये बयान खासतौर पर ताइवान और अमेरिका के लिए दिया था, लेकिन इस बयान को भारत के संदर्भ में भी देखा जा रहा था, क्योंकि चीन की सेना लद्दाख सीमा पर भारत को आक्रामक तेवर दिखा रही है।

ये भी पढ़ें: भारतीय क्षेत्र को नए नक्शे में दिखाने का मामला, नेपाल ने वापस लिया …

वहीं इस मामले में एक बयान भारत में चीन के राजदूत का आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि दोनों देश कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं और इस वक्त रिश्तों को मजबूत करने की जरूरत है, चीन के राजदूत ने कहा कि दोनों देश एक दूसरे के लिए खतरा नहीं बल्कि अवसर हैं। रिश्तों पर मतभेद हावी नहीं होने चाहिए और बातचीत से ही मतभेदों का समाधान निकालना चाहिए।

ये भी पढ़ें: भारत-नेपाल विवाद को लेकर पाक PM इमरान खान ने उगला जहर, कही ये बड़ी …

अब इन बयानों से यह समझा जाना चाहिए कि चीन अब बातचीत की टेबल पर आना चाहता है, पहले वो लद्दाख में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाकर भारत को धमकाना चाहता था, और भारत को सड़क बनाने से रोकना चाहता था, लेकिन भारत के सख्त रवैये से चीन को लगा कि भारत उसकी इस चाल में नहीं फंसने वाला है।