चीन-रूस संबंधों में प्रगाढ़ता आ रही है : शी चिनपिंग ने पुतिन को नए साल के संदेश में कहा |

चीन-रूस संबंधों में प्रगाढ़ता आ रही है : शी चिनपिंग ने पुतिन को नए साल के संदेश में कहा

चीन-रूस संबंधों में प्रगाढ़ता आ रही है : शी चिनपिंग ने पुतिन को नए साल के संदेश में कहा

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 04:13 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 4:13 pm IST

बीजिंग, 31 दिसंबर (भाषा) चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने मंगलवार को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को नए साल के शुभकामना संदेश में कहा कि चीन और रूस के संबंध उच्च स्तर की ओर अग्रसर हैं और दोनों देश एकजुट होकर ‘‘गैर-गठबंधन, गैर-टकराव के उचित रास्ते’’ पर आगे बढ़ रहे हैं।

चिनपिंग और पुतिन ने हाल के वर्षों में अपने प्रगाढ़ होते रणनीतिक संबंधों को रेखांकित करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दीं।

चिनपिंग ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ऐसी सदी में व्यापक तेजी से हुए परिवर्तन और अस्थिर अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के बीच चीन और रूस हमेशा गैर-गठबंधन, गैर-टकराव और किसी तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाने के उचित रास्ते पर हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं।’’

पुतिन ने अपने संदेश में कहा कि दोनों देशों ने नए युग के लिए समन्वय की खातिर रूस-चीन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन और रूस की अर्थव्यवस्था व्यापार, ऊर्जा, परिवहन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बीच परस्पर लाभकारी सहयोग सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रही है।

दोनों नेताओं ने 20 जनवरी को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

ट्रंप ने चीन के प्रति अमेरिकी नीति को सख्त बनाने के अलावा अमेरिका को चीनी निर्यात पर दंडात्मक शुल्क लगाने की धमकी दी है और यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए पुतिन के साथ गर्मजोशी से पेश आने का संकेत दिया है।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers