Big relief, here the approval of corona vaccine for children aged 6 years and above

बड़ी राहत, यहां 6 साल और इससे ज्यादा आयु के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी

चिली ने छह वर्ष और अधिक आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी दी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: September 7, 2021 8:21 am IST

सेंटियागो, 7 सितंबर (एपी) चिली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने छह साल तथा अधिक उम्र के बच्चों के कोरोना वायरस से बचाव के लिए सिनोवेक टीके के इस्तेमाल की सोमवार को मंजूरी दे दी। बच्चों के लिए इस टीके को मंजूरी देने वाला चिली पहला लातिन अमेरिकी देश है।

पढ़ें- ‘नेहरू ‘गांधी टोपी’ पहनते थे, महात्मा गांधी ने कभी टोपी पहनी ही नहीं जो उनके नाम पर है’

चिली के लोक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक हेरिबेर्टो ग्रेसिया ने कहा कि संस्थान ने एक के मुकाबले पांच मतों से इस नए कदम को मंजूरी दी है। अब टीकाकरण के लिए तारीखें स्वास्थ्य मंत्रालय तय करेगा।

पढ़ें- LPG सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी आग, हादसे में पांच लोगों की मौत

इस दक्षिणी अफ्रीकी देश की तीन चौथाई से अधिक वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। चिली के कैथोलिक विश्वविद्यालय में 3 से 17 वर्ष के 4,000 बच्चों पर सिनोवेक के प्रभाव का अध्ययन किया जा रहा है।

पढ़ें- नदी से दो और शव मिले, डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई तीन

बच्चों के लिए टीकों को मंजूरी देने वाले देशों में चीन भी है जिसने सिनोवेक तथा साइनोफार्म टीकों के इस्तेमाल की अनुमति दी है। इसके अलावा अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर और हांगकांग ने 12 वर्ष और अधिक आयु के बच्चों के लिए फाइजर टीके को मंजूरी दी है।

 

 
Flowers