(अदिति खन्ना)
लंदन, 27 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों की बरसी पर लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में भारतीय प्रवासी समुदाय के प्रमुख सदस्य और ब्रिटेन के कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।
मंगलवार शाम को ‘इंडिया हाउस’ में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि के रूप में फोटोग्राफ आधारित प्रदर्शनी और 26 नवंबर 2008 को शहर पर हुए हमलों से जुड़े वीडियो भी शामिल थे।
यादव ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हमारे इतिहास का एक दर्दनाक अध्याय है। मैं इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’
मुख्यमंत्री यादव ने उन लोगों पर हमलों के गहरे प्रभाव को स्वीकार किया जिन्होंने इस भयावहता को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया और जिन लाखों लोगों ने टेलीविजन स्क्रीन पर इस दर्दनाक घटना को देखा।
ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, ‘‘भारतीय उच्चायोग में आयोजित अत्यंत मार्मिक स्मरणोत्सव में भाग लेना सम्मान की बात है, क्योंकि हम उस भयानक आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और ब्रिटिश सिख एसोसिएशन के अध्यक्ष लॉर्ड रामी रेंजर उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने आतंकवादी हमले में मारे गए 166 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)