बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने सेना मुख्यालय का दौरा किया |

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने सेना मुख्यालय का दौरा किया

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने सेना मुख्यालय का दौरा किया

Edited By :  
Modified Date: September 15, 2024 / 11:17 PM IST
,
Published Date: September 15, 2024 11:17 pm IST

ढाका, 15 सितंबर (भाषा) बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने रविवार को पहली बार सेना मुख्यालय का दौरा किया जहां उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई।

सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सेना मुख्यालय पहुंचने पर सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमां ने यूनुस का स्वागत किया।

विज्ञप्ति में कहा कि मुख्य सलाहकार द्वारा दिए गए निर्देश सामूहिक रूप से भविष्य की कार्य योजना के निर्माण और इन्हें लागू करने के लिए प्रभावी भूमिका निभाने में बहुत मददगार होंगे।

विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन, गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी, रक्षा एवं राष्ट्रीय एकता के मामलों के यूनुस के विशेष सहायक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अब्दुल हाफिज, कैबिनेट सचिव महबूब हुसैन, नौसेना तथा वायु सेना के प्रमुख और विभिन्न कानून प्रवर्तन तथा खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी इस दौरान मौजूद रहे।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)