जर्मनी में अल्पमत सरकार का नेतृत्व करेंगे चांसलर शोल्ज |

जर्मनी में अल्पमत सरकार का नेतृत्व करेंगे चांसलर शोल्ज

जर्मनी में अल्पमत सरकार का नेतृत्व करेंगे चांसलर शोल्ज

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 09:50 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 9:50 pm IST

बर्लिन, सात नवंबर (एपी) कारोबार समर्थक पार्टी ‘फ्री डेमोक्रेट्स’ के क्रिस्टियन लिंडनर को वित्त मंत्री पद से हटाए जाने के बाद जर्मनी की गठबंधन सरकार पर खतरा मंडरा रहा है।

चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अल्पमत सरकार के साथ देश का नेतृत्व करेंगे, हालांकि विपक्षी नेताओं ने जल्द चुनाव कराने का आह्वान किया है।

चांसलर ने कहा कि अगले वर्ष की शुरुआत तक अल्पमत सरकार में उनकी ‘सोशल डेमोक्रेट्स’ और ‘ग्रीन’ पार्टी शामिल रहेगी। हालांकि संसद में सबसे बड़े विपक्षी गुट के नेता ‘क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स’ के फ्रेडरिक मर्ज ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान और चुनाव कराने का आह्वान किया है।

शोल्ज ने इस बात पर जोर दिया कि वह 15 जनवरी से पहले विश्वास मत नहीं कराना चाहते हैं। जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ के अनुसार चांसलर ने कहा, ‘‘नागरिकों को जल्द ही नए सिरे से यह तय करने का अवसर मिलेगा कि आगे कैसे बढ़ना है। यह उनका अधिकार है। इसलिए मैं अगले साल की शुरुआत में बुंडेस्टैग (संसद) में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करूंगा।’’

अगले चुनाव की संभावित तारीख के बारे में चांसलर कार्यालय में मर्ज और शोल्ज की बैठक एक घंटे से भी कम समय में समाप्त हो गई, तथा मर्ज वार्ता पर कोई टिप्पणी किए बिना ही चले गए।

राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने बर्खास्त वित्त मंत्री लिंडनर और ‘फ्री डेमोक्रेट्स’ पार्टी के दो अन्य मंत्रियों अनुसंधान मंत्री बेट्टीना स्टार्क-वाटजिंगर और न्याय मंत्री मार्को बुशमैन को पद से हटाए जाने की जानकारी दी।

परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग, जो ‘फ्री डेमोक्रेट्स’ के साथ हैं, ने कहा कि शोल्ज के साथ बातचीत के बाद, उन्होंने पद पर बने रहने और पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। शोल्ज ने उनसे न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभालने को कहा है।

स्टीनमीयर ने शोल्ज के आर्थिक सलाहकार जोर्ग कुकीज को वित्त मंत्री नियुक्त किया। ‘ग्रीन पार्टी’ के कृषि मंत्री सेम ओजदेमीर ने अनुसंधान मंत्रालय संभालने पर सहमति जताई।

चांसलर ने बुधवार को कहा था कि वह 15 जनवरी को विश्वास मत का प्रस्ताव रखेंगे। जर्मनी में आम चुनाव अगले साल सितंबर में होने हैं लेकिन शोल्ज के इस कदम से मध्यावधि चुनाव की संभावना बढ़ गई है।

वित्त मंत्री को बर्खास्त करने के बाद चांसलर ने लिंडनर पर उनका विश्वास तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अलग आर्थिक नीति लागू कर रहे थे।

चांसलर को उम्मीद है कि अल्पमत सरकार को को आने वाले हफ्तों में संसद में मर्ज की पार्टी ‘क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स’ से समर्थन मिलेगा, जिससे महत्वपूर्ण कानून पारित हो सकेंगे और 2025 के बजट में अरबों यूरो की कमी को पूरा किया जा सकेगा। मौजूदा गठबंधन में वामपंथी ‘सोशल डेमोक्रेट्स’ और पर्यावरणवादी ‘ग्रीन’ पार्टी है।

हालांकि, मर्ज ने जनवरी तक विश्वास मत हासिल करने की शोल्ज की योजना को सख्ती से खारिज कर दिया।

शोल्ज की सरकार के पास अब संसद में बहुमत नहीं है, इसलिए वह संभवतः विश्वासमत हार जाएंगे। उस स्थिति में, जर्मनी के राष्ट्रपति 21 दिनों के भीतर संसद को भंग कर सकते हैं और जनवरी में ही चुनाव करवा सकते हैं।

कारोबार समर्थक ‘फ्री डेमोक्रेट्स’ पार्टी के लिंडनर ने कर में वृद्धि या ऋण लेने की सख्त स्व-निर्धारित सीमाओं में बदलाव को अस्वीकार कर दिया था। हालांकि शोल्ज की ‘सोशल डेमोक्रेट्स’ और ‘ग्रीन’ पार्टी बड़े पैमाने पर सरकारी निवेश चाहती हैं और उन्होंने कल्याणकारी कार्यक्रमों में कटौती के ‘फ्री डेमोक्रेट्स’ के प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया था।

एपी आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)