मोगादिशु : 9 people of the same family died in blast : सोमालिया में बुधवार तड़के दो आत्मघाती कार बम धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी है। मृतकों में एक ही परिवार के नौ सदस्य शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि अल-शबाब के चरमपंथियों ने सरकार की कार्रवाई के जवाब में यह हमले किए।
Read More : छत्तीसगढ़ में मिले BF.7 वैरिएंट के दो मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
9 people of the same family died in blast : महास जिले के एक अस्पताल के चिकित्सक डॉ. याहये आब्दी ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि इस बम धमाके में 80 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 30 को बेहतर इलाज के लिए विमान के जरिए राजधानी मोगादिशु लाया गया। कुछ लोगों के शव बृहस्पतिवार को मकानों के मलबे से मिले। पुलिस ने कहा है कि हमलावरों ने हिरन क्षेत्र में एक सैन्य क्षेत्र को निशाना बनाकर हमला किया, जो अल-शबाब के खिलाफ सरकार के एक केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है। यह हमला हिरन क्षेत्र के महास जिले में तड़के की नमाज के बाद हुआ।
ब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों…
2 hours agoकांगो में बुसिरा नदी में नौका पलटने से 38 लोगों…
3 hours agoब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 37 लोगों…
10 hours ago