कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए अध्ययन परमिट में कटौती की |

कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए अध्ययन परमिट में कटौती की

कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए अध्ययन परमिट में कटौती की

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2024 / 03:05 PM IST
,
Published Date: September 19, 2024 3:05 pm IST

ओटावा, 19 सितंबर (भाषा) कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए ‘अध्ययन परमिट’ में कटौती करने का ऐलान किया है जिससे बहुत से भारतीय नागरिकों के प्रभावित होने की आशंका है।

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम इस साल 35 फीसदी कम अंतरराष्ट्रीय छात्र परमिट जारी कर रहे हैं तथा अगले साल इसमें 10 फीसदी और कमी की जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आव्रजन हमारी अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद है, लेकिन जब खराब तत्व व्यवस्था का दुरुपयोग करते हैं और छात्रों का फायदा उठाते हैं, तो हम कार्रवाई करते हैं।’’

यह कदम तब उठाया गया है जब कनाडा सरकार अस्थायी निवासियों की संख्या कम करने पर विचार कर रही है।

कनाडा भारतीय विद्यार्थियों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से एक है। ट्रूडो की घोषणा से कनाडा में पढ़ने की इच्छा रखने वाले कई भारतीय छात्रों पर असर पड़ने की संभावना है।

ओटावा में भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट के अनुसार, शिक्षा भारत और कनाडा के बीच पारस्परिक हित का एक प्रमुख क्षेत्र है। भारत विदेशी छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत है और अनुमानित तौर पर 4,27,000 भारतीय विद्यार्थी कनाडा में पढ़ रहे हैं।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers