Lawrence Bishnoi News: कनाडा का बड़ा आरोप.. लॉरेंस बिश्नोई को बताया ‘भारत का एजेंट’.. खालिस्तान समर्थकों पर हमले कराने का मढ़ा आरोप..

Canada called Lawrence Bishnoi India's agent कनाडा और भारत के रिश्ते तल्ख़ होते जा रहे है। कनाडा अपने देश में भारत विरोधी तत्वों को न सिर्फ पनाह दे रहा है बल्कि उन्हें कनाडा सरकार का समर्थन भी प्राप्त हैं।

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 11:04 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 11:06 PM IST

Canada called Lawrence Bishnoi India’s agent: ओटावा: कनाडा और भारत के बीच तल्ख़ होते रिश्तों के बीच कनाडा ने एक बार फिर से भारत पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भारत का एजेंट तक कह दिया। इतना ही नही बल्कि उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भारत लगातार खलिस्तान समर्थकों को निशाना बना रहा है।

Salman Khan Lawrence Bishnoi Issue: लारेंस बिश्नोई के पूरे समाज से माफ़ी मांगेंगे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान?.. BJP नेता ने दी सलाह.. लिखा, ‘आपने समुदाय की भावनाएं आहत की है’

Canada-india relations

यह तमाम बातें कही है कनाडा के संघीय पुलिस की असिस्टेंट कमिश्नर ब्रिगिट गौविन ने। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करने के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या भारत संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहा है? इस पर ब्रिगिट गौविन ने कहा, हमने जो देखा है, वे संगठित का उपयोग करते हैं। अपराध तत्वों को विशेष रूप से एक संगठित अपराध समूह जिसमें बिश्नोई समूह द्वारा सार्वजनिक रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है और अपराध घटित करने का दावा भी किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, “यह (भारत) दक्षिण एशियाई समुदाय को लक्षित कर रहा है लेकिन वे विशेष रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को लक्षित कर रहे हैं। हमारा मानना ​​है कि यह समूह भारत सरकार के एजेंटों से जुड़ा हुआ है,”

गोल्डी बरार संभालता हैं काम

Canada called Lawrence Bishnoi India’s agent: ग़ौरतलब है कि एक तरफ जहाँ भारत में सुपारी और हत्याओं का काम जेल में बंद लारेंस बिश्नोई के कंधे पर है तो वही कनाडा या फिर अन्य देशों में सुपारी और हत्या की कमान लॉरेंस का ख़ास गोल्डी बरार संभालता है। कनाडा की पुलिस ने सीधे तौर पर गोल्डी बरार का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा गोल्डी की तरफ ही था। बता दें कि पिछले साल सितम्बर में कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह की हत्या कर दी गई थी जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने में लॉरेंस के ख़ास गुर्गे गोल्डी बरार का ही हाथ होने का दावा किया जा रहा है।

Israel-Lebanon War Update : इजरायल का लेबनान पर कहर बरकरार.. हमले में करीब 18 लोगों की मौत, शरणार्थी शिविरों और तंबुओं को बनाया निशाना 

उच्चायुक्त को बुलाया वापस

कनाडा और भारत के रिश्ते तल्ख़ होते जा रहे है। कनाडा अपने देश में भारत विरोधी तत्वों को न सिर्फ सिर्फ पनाह दे रहा है बल्कि उन्हें कनाडा सरकार का समर्थन भी प्राप्त हैं। हालांकि इन बिगड़ते हुए रिश्तों के बीच कनाडा ने सफाई भी पेश की थी। भारत के साथ संबंधों को “महत्वपूर्ण” बताते हुए, कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने 24 सितंबर को कहा था कि उनका देश इंडो-पैसिफिक रणनीति जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाना जारी रखेगा, लेकिन एक खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच जारी रहेगी।

Canada called Lawrence Bishnoi India’s agent: इससे पहले भारत सरकार ने सोमवार को कनाडाई राजदूत को तलब किया था। इसके बाद भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने का ऐलान किया है। कनाडा ने हाल ही में निज्जर हत्याकांड में भारत के उच्चायुक्त को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या की जांच से जोड़ा था। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के बयान को बेतुका करार देते हुए इसका खंडन किया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो