Canada called Lawrence Bishnoi India’s agent: ओटावा: कनाडा और भारत के बीच तल्ख़ होते रिश्तों के बीच कनाडा ने एक बार फिर से भारत पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भारत का एजेंट तक कह दिया। इतना ही नही बल्कि उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भारत लगातार खलिस्तान समर्थकों को निशाना बना रहा है।
यह तमाम बातें कही है कनाडा के संघीय पुलिस की असिस्टेंट कमिश्नर ब्रिगिट गौविन ने। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करने के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या भारत संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहा है? इस पर ब्रिगिट गौविन ने कहा, हमने जो देखा है, वे संगठित का उपयोग करते हैं। अपराध तत्वों को विशेष रूप से एक संगठित अपराध समूह जिसमें बिश्नोई समूह द्वारा सार्वजनिक रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है और अपराध घटित करने का दावा भी किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, “यह (भारत) दक्षिण एशियाई समुदाय को लक्षित कर रहा है लेकिन वे विशेष रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को लक्षित कर रहे हैं। हमारा मानना है कि यह समूह भारत सरकार के एजेंटों से जुड़ा हुआ है,”
#WATCH | Ottawa, Ontario (Canada): “It (India) is targeting South Asian community but they are specifically targeting pro-Khalistani elements in Canada…What we have seen is, from an RCMP perspective, they use organised crime elements. It has been publically attributed and… pic.twitter.com/KYKQVSx7Ju
— ANI (@ANI) October 14, 2024
गोल्डी बरार संभालता हैं काम
Canada called Lawrence Bishnoi India’s agent: ग़ौरतलब है कि एक तरफ जहाँ भारत में सुपारी और हत्याओं का काम जेल में बंद लारेंस बिश्नोई के कंधे पर है तो वही कनाडा या फिर अन्य देशों में सुपारी और हत्या की कमान लॉरेंस का ख़ास गोल्डी बरार संभालता है। कनाडा की पुलिस ने सीधे तौर पर गोल्डी बरार का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा गोल्डी की तरफ ही था। बता दें कि पिछले साल सितम्बर में कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह की हत्या कर दी गई थी जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने में लॉरेंस के ख़ास गुर्गे गोल्डी बरार का ही हाथ होने का दावा किया जा रहा है।
कनाडा और भारत के रिश्ते तल्ख़ होते जा रहे है। कनाडा अपने देश में भारत विरोधी तत्वों को न सिर्फ सिर्फ पनाह दे रहा है बल्कि उन्हें कनाडा सरकार का समर्थन भी प्राप्त हैं। हालांकि इन बिगड़ते हुए रिश्तों के बीच कनाडा ने सफाई भी पेश की थी। भारत के साथ संबंधों को “महत्वपूर्ण” बताते हुए, कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने 24 सितंबर को कहा था कि उनका देश इंडो-पैसिफिक रणनीति जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाना जारी रखेगा, लेकिन एक खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच जारी रहेगी।
BREAKING: INDIA WITHDRAWS ITS HIGH COMMISSIONER FROM CANADA pic.twitter.com/f4IiB4u4hi
— Sidhant Sibal (@sidhant) October 14, 2024
Canada called Lawrence Bishnoi India’s agent: इससे पहले भारत सरकार ने सोमवार को कनाडाई राजदूत को तलब किया था। इसके बाद भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने का ऐलान किया है। कनाडा ने हाल ही में निज्जर हत्याकांड में भारत के उच्चायुक्त को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या की जांच से जोड़ा था। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के बयान को बेतुका करार देते हुए इसका खंडन किया था।
Follow us on your favorite platform: