Bus Accident In South Africa: पुल का बैरियर तोड़ खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 45 लोगों की हुई मौत | 45 people died in Bus Accident In South Africa

Bus Accident In South Africa: पुल का बैरियर तोड़ खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 45 लोगों की हुई मौत

Bus Accident In South Africa: दक्षिण अफ्रिका में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 45 लोगों की मौत हो गई है और 8 साल की बच्ची की

Edited By :  
Modified Date: March 29, 2024 / 09:56 AM IST
,
Published Date: March 29, 2024 9:56 am IST

नई दिल्ली : Bus Accident In South Africa: दक्षिण अफ्रिका में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 45 लोगों की मौत हो गई है और 8 साल की बच्ची की हालत गंभीर है। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है। परिवहन विभाग के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में एक बस पुल से नीचे खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार 46 यात्रियों में से 45 की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024: 25 करोड़ अवैध कैश…41 लाख का दारू जब्त, जानिए आचार संहिता के दौरान छत्तीसगढ़ में अब तक क्या-क्या पकड़ाया

164 फीट गहरी खाई में गिरी बस

Bus Accident In South Africa:  मिली जानकारी के अनुसार, बस बोत्सवाना से मोरिया जा रही थी, जो उत्तरी लिम्पोपो प्रांत का एक शहर है। यहां पर लोकप्रिय ईस्टर त्योहार मनाया जाता है, इस वर्ष ईस्टर रविवार 31 मार्च को है। अधिकारियों ने कहा कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था। जोहान्सबर्ग से 300 किलोमीटर उत्तर में ममातलाकला के पास एक पहाड़ी इलाके में बने पुल पर बैरियर तोड़ते हुए बस 164 फीट नीचे खाई में गिर गई। बस के नीचे गिरने पर उसमें आग लग गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, बस में कुल 46 लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और बचाव अभियान शुरु किया। एक महिला को एयरलिफ्ट किए जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में एक मात्र 8 साल की बच्ची जीवित है जो अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ें : Good Friday 2024: शहर के गिरजाघरों में आज मनाया जाएगा गुड फ्राइडे, सालों पहले आज ही के दिन यीशु मसीह को चढ़ाया गया था सूली पर

एक्सीडेंट के बाद बस में लगी आग

Bus Accident In South Africa:  स्थानीय समाचार चैनल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, एक बस घुमावदार पुल का बैरियर तोड़ते हुए नीचे गिर गई और उसमे आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, घुमावदार पुल पर बस मुड़ नहीं सकी और बैरियर तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई। दक्षिण अफ्रीका के मोकोपेन के पास एक पहाड़ी इलाके में यह दुर्घटना हुई है।

दक्षिण अफ्रीका के परिवहन मंत्री सिंडीसिवे चिकुंगा ने कहा, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। लिम्पोपो के परिवहन और सामुदायिक सुरक्षा विभाग ने एक बयान में कहा, ‘कुछ शव इतने अधिक जल गए हैं कि पहचान नहीं हो पा रही है।” विभाग ने कहा कि कई लोग बस में फंस गए थे, जबकि कुछ लोग चट्टान पर इधर-उधर बिखर गए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp