4 died in big bus accident in Balochistan state: कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के शेरानी जिले में शनिवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
4 died in big bus accident in Balochistan state शेरानी की उपायुक्त सना महजबीं उमरानी ने बताया कि बस इस्लामाबाद से क्वेटा जा रही थी और उसमें 25 यात्री सवार थे।उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक महिला समेत चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हुए हैं। महिलाओं और बच्चों सहित घायलों का शुरू में झोब के ट्रॉमा सेंटर में इलाज किया गया, उसके बाद उन्हें क्वेटा के अस्पतालों में भेज दिया गया।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)