पेरु में ट्रक से टकराने के बाद एक बस पहाड़ी से नीचे गिर गई, हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है ये बस 55 यात्रियों को लेकर लीमा जा रही थी.
ये भी पढ़ें- ”किम जोंग को कोई बताए परमाणु बम का बटन मेरे पास भी है, जो काम भी करता है”
ये भी पढ़ें- गोवा एयरपोर्ट पर मिग 29K विमान में कैसे लगी आग, देखें वीडियो
राहत एवं बचाव कार्य में जुटे रेस्क्यू टीम के मुताबिक समुद्र के तेज लहर बस तक पहुंचने के कारण रात में शवों को निकालने का काम बंद कर दिया गया था। पुलिस हेलीकॉप्टर ने कुछ बचाव कर्मियों को सीधे बस के पास उतारा जबकि अन्य को पैदल ही वहां तक पहुंचाया गया।
वेब डेस्क, IBC24