विद्रोहियों के हमलों के बाद जलते हुए तेल टैंकर को यमन से सुरक्षित दूर ले जाया गया: यूरोपीय संघ |

विद्रोहियों के हमलों के बाद जलते हुए तेल टैंकर को यमन से सुरक्षित दूर ले जाया गया: यूरोपीय संघ

विद्रोहियों के हमलों के बाद जलते हुए तेल टैंकर को यमन से सुरक्षित दूर ले जाया गया: यूरोपीय संघ

Edited By :  
Modified Date: September 17, 2024 / 12:34 AM IST
,
Published Date: September 17, 2024 12:34 am IST

दुबई, 16 सितंबर (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा किये गये हमलों का शिकार हुए यूनान के ध्वज वाले एक तेल टैंकर को कई सप्ताह तक जलते रहने के बाद ‘बिना किसी तेल रिसाव के सफलतापूर्वक सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया’। यूरोपीय संघ के एक नौसैनिक मिशन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

‘ऑपरेशन एस्पाइड्स’ ने तेल टैंकर सौनियन के बारे में एक बयान जारी किया।

हूती विद्रोहियों ने 21 अगस्त को जहाज पर हमला किया और बाद में जहाज पर विस्फोटक लगा दिए।

मिशन ने बताया कि यमन से सौनियन को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में बचाव दल सफल रहा।

मिशन ने बताया, “निजी हितधारक बचाव अभियान पूरा करने में जुटे हैं।”

एपी जितेंद्र अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)