Burna Boy become Emotional during Sidhu Moose Wala Tribute

सिद्धू मूसेवाला को याद करके भावुक हुए नाइजीरियन सिंगर, स्टेज पर छलक गए आंखों से आंसू

सिद्धू मूसेवाला को याद करके भावुक हुए नाइजीरियन सिंगर! Burna Boy become Emotional during Sidhu Moose Wala Tribute

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : June 4, 2022/9:56 pm IST

नई दिल्ली: Burna Boy Tribute Sidhu Moose Wala पंजाब के लोकप्रिय सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीते दिनों बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला की हत्या के बाद भारत ही नहीं दुनिया भर के उनके फैन्स में निराशा है। हालांकि बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अभी मामले में जांच चल रही है। अब नाइजीरियन पॉप सिंगर बरना ब्वॉय ने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लाइव कंसर्ट में श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बरना ब्वॉय की आंखों से आंसू आ गए।

Read More: पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अधिकारियों को दिए गए ‘स्थानीय निकायों के निर्वाचन नियम’ पढ़ने के निर्देश

Burna Boy Tribute Sidhu Moose Wala बरना ब्वॉय ने कहा कि वह अपनी परफॉर्मेंस सिद्दू मूसेवाला को डेडीकेट कर रहे हैं। इससे पहले बरना ब्वॉय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी सिद्धू मूसेवाला के निधन पर शोक प्रकट किया था। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘शायद हम अपना मिक्सटेप स्वर्ग में पूरा करेंगेl आपने मुझे प्रेरणा दी, जब कोई नहीं दे रहा था।’

Read More: ‘पेट्रोल खरीदना मेरे बस की बात नहीं…साहब मुझे गधा गाड़ी से ऑफिस आने की इजाजत दें’ कर्मचारी ने मांगी अनुमति

बरना ब्वॉय की श्रद्धांजलि को देखकर वहां पर उपस्थित दर्शक भी भावुक हो गए। वीडियो में बरना ब्वॉय को आंसू पूछते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने आसमान की ओर उंगली कर पोज भी दिया। इसके बाद वहां पर उपस्थित क्राउड उन्हें चियर्स करने लगा। गौरतलब है कि बरना ब्वॉय और सिद्धू मूसेवाला मिलकर एक न्यू मिक्सरटेप बनाने वाले थे।

Read More: सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने गृहमंत्री ​अमित शाह से की मुलाकात, कहा- चुनाव लड़ने का कोई ईरादा नहीं

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके विलेज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उनकी हत्या पंजाब पुलिस द्वारा 1 दिन पहले सुरक्षा कम करने के बाद की गई है। हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मिलने के लिए गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे। इस अवसर पर परिवार वालों ने सीबीआई जांच की मांग भी की है। सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद कई लोगों ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी है।

Read More: IIFA Awards 2022 स्टेज पर रितेश देशमुख ने सलमान खान को किया इग्नोर, अपसेट हुए भाई जान, जानिए फिर क्या हुआ?

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sikhexpo.com ✪ (@sikhexpo)