Burkina Faso terror Attack: (बुर्किना फासो) पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के बोउकल डु मौहौन क्षेत्र में शनिवार (13 मई) को किसानों पर हमलावरों ने हमला किया। इस हमले में 33 लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी बोउकल डु मौहौन क्षेत्र के गवर्नर ने दी। इस साल मार्च महीने बाद से पश्चिमी बौकल डु मौहौन क्षेत्र के कुछ हिस्सों आपातकाल की स्थिति बनी हुई है।
Read This : ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आज, ऐसे चेक कर सकते हैं अभ्यर्थी अपना परिणाम
Read This : सूर्य गोचर से होगा महागोचर का निर्माण, इन पांच राशि वालों को मिलेगी हर काम में सफलता, पैसों की होगी बारिश
Burkina Faso terror Attack: बुर्किना फासो के बोउकल डु मौहौन क्षेत्र में सरकार जिहादी हमलों का मुकाबला कर रही हैं। वहीं चेरिबा विभाग के Youlou गांव में भी गुरुवार 11 मई की शाम लगभग 5:00 बजे आतंकवादी हमले को अंजाम दिया गया। इस बात की जानकारी मौहौन प्रांत गवर्नर बाबो पियरे बासिंगा ने दी।