Burkina Faso PM removed from office amid rising violence

जिहादी हिंसा से अब तक हजारों की मौत, प्रधानमंत्री जोसेफ को पद से हटाया

हिंसा की घटनाओं में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : December 10, 2021/12:25 am IST

जूबा, (एपी) जिहादी हिंसा के बीच बुरकीना फासो के प्रधानमंत्री को पद से हटा दिया गया है। हिंसा की घटनाओं में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : अरपा का पानी कम होते ही फिर सक्रिय हुए रेत माफिया, धड़ल्ले से कर रहे खनन

राष्ट्रपति रोक मार्क क्रिश्चियन कबोरे ने कई सप्ताह तक चले सरकार विरोधी प्रदर्शन के बाद अपने प्रधानमंत्री को पद से हटा दिया। प्रदर्शनकारियों ने आतंकी संगठन अल कायदा और इस्लामिक स्टेट से मुकाबला करने के प्रति विफल रहने पर अपनी सरकार की आलोचना की है।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस 15 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए कल जारी करेगी घोषणा पत्र, पार्टी कर सकती है ये वादे

संचार मंत्री उसैनी तम्बूरा ने बताया कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री क्रिस्टोफ जोसेफ मरी दबीरे को पद से हटा दिया। नई सरकार के बनने के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया।

यह भी पढ़ें :  प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भिलाई, चरोदा और रिसाली नगर निगम के उम्मीदवारों की ली बैठक, दी ये नसीहत