लंदन, एक जुलाई (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शुक्रवार को लंदन में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न की मेजबानी करेंगे और इस दौरान दोनों नेता सुरक्षा एवं द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर वार्ता करेंगे।
इससे पहले, दोनों नेताओं ने इस सप्ताह मैड्रिड में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।
जॉनसन के कार्यालय ने बताया कि वह और अर्डर्न हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा चुनौतियों और यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करेंगे।
वे ऑनलाइन दुष्प्रचार से निपटने और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को गहरा करने पर भी बातचीत कर सकते हैं। इसके साथ ही वे वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के नए उपायों पर भी सहमति जता सकते हैं।
एपी सिम्मी गोला
गोला
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बांग्लादेश के 50 न्यायाधीश भारत में प्रशिक्षण लेंगे
11 hours ago