ईराक में सड़क किनारे किए गए बम हमले में ब्रिटिश दूतावास के काफिले को निशाना बनाया गया | British embassy convoy targeted in roadside bomb attack in Verac

ईराक में सड़क किनारे किए गए बम हमले में ब्रिटिश दूतावास के काफिले को निशाना बनाया गया

ईराक में सड़क किनारे किए गए बम हमले में ब्रिटिश दूतावास के काफिले को निशाना बनाया गया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: September 15, 2020 3:01 pm IST

बगदाद, 15 सितंबर (एपी) बगदाद में मंगलवार को सड़क किनारे किए गए बम हमले के जरिए ब्रिटिश राजनयिक वाहनों को निशाना बनाया गया। ब्रिटेन के दूतावास और ईराक के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ब्रिटेन के दूतावास और ईराक के अधिकारियों ने कहा कि हमले में बगदाद राजमार्ग पर उम्म अल-तबूल मस्जिद के पास दूतावास के काफिले को निशाना बनाया गया। तत्काल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ईराक के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि जिस सड़क पर हमला हुआ, उस रास्ते का उपयोग अक्सर राजनयिक मिशन द्वारा किया जाता है जोकि हवाईअड्डे और हरित जोन के बीच में है।

हरित जोन में ब्रिटिश और अमेरिका समेत कई विदेशी दूतावास के कार्यालय हैं।

हरित जोन और ईराक के सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर अक्सर रॉकेट हमले होते रहते हैं लेकिन कई महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राजनयिक काफिले को निशाना बनाया गया।

हालांकि, रॉकेट हमले से बहुत कम ही बड़े नुकसान की खबर आती है।

एपी शफीक उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers