ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री स्टार्मर ने देश के पुनर्निर्माण का वादा किया |

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री स्टार्मर ने देश के पुनर्निर्माण का वादा किया

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री स्टार्मर ने देश के पुनर्निर्माण का वादा किया

:   Modified Date:  July 5, 2024 / 07:06 PM IST, Published Date : July 5, 2024/7:06 pm IST

लंदन, पांच जुलाई (भाषा) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में कीर स्टार्मर ने शुक्रवार को अपने पहले भाषण में आम चुनाव में लेबर पार्टी की भारी जीत के बाद देश के ‘हृदय में निराशा’ को ठीक करने और राष्ट्र के पुनर्निर्माण का वादा किया।

आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री बनने के बाद स्टार्मर ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारा काम अत्यावश्यक है और हम इसे आज से ही शुरू कर रहे हैं’।

देश के पहले एशियाई प्रधानमंत्री बनने के लिए पूर्ववर्ती ऋषि सुनक द्वारा किए गए ‘अतिरिक्त प्रयास’ को स्टार्मर (61) ने मान्यता दी।

ब्रिटेन के आम चुनाव के तहत बृहस्पतिवार को मतदान हुआ था। लेबर पार्टी को 200 से अधिक सीट की बढ़त के साथ भारी जीत दिलाने के बाद स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने और उन्होंने ऋषि सुनक की जगह ली।

स्टार्मर ने सरकार बनाने के लिए एक समारोह में महाराजा चार्ल्स तृतीय की अनुमति प्राप्त की।

इससे पहले, 44 वर्षीय ऋषि सुनक ने महाराजा से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

स्टार्मर ने कहा कि देश ने ‘परिवर्तन के लिए और सार्वजनिक सेवा में राजनीति की वापसी के लिए निर्णायक रूप से मतदान किया।’

उन्होंने कहा, ‘जब लोगों द्वारा किए गए त्याग और राजनीतिक नेताओं से प्राप्त सेवा के बीच अंतर काफी बढ़ जाता है, तो इससे राष्ट्र के हृदय में निराशा उत्पन्न हो जाता है, आशा, भावना, बेहतर भविष्य में विश्वास खत्म हो जाता है। हमें एक साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।’’

स्टार्मर ने कहा कि यह घाव, ‘केवल कार्रवाई से ठीक किया जा सकता है, शब्दों से नहीं।’

उन्होंने कहा कि वह इस साधारण स्वीकारोक्ति के साथ तुरंत काम शुरू करने का इरादा रखते हैं कि सार्वजनिक सेवा एक विशेषाधिकार है और इस सरकार को इस देश में हर एक व्यक्ति के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए।

स्टार्मर ने देश के बनुयादी ढांचे का पुनर्निर्माण करने का वादा किया।

उन्होंने कहा, ‘आपने हमें स्पष्ट जनादेश दिया है और हम इसका उपयोग बदलाव लाने तथा अपने देश को एकजुट करने के लिए करेंगे।’

स्टार्मर ने कहा कि दुनिया ‘काफी अस्थिर है’ और ‘किसी देश को बदलना स्विच दबाने जैसा नहीं है। इसमें थोड़ा समय लगेगा’।

स्टार्मर ने भीड़ से कहा कि बहुत लंबे समय तक आंखें मूंद ली गईं जिससे ‘लाखों लोग अधिक असुरक्षा में डूब गए हैं’।

उन्होंने कहा, ‘मैं सम्मान और विनम्रता के साथ आप सभी को राष्ट्रीय नवीनीकरण के मिशन में सेवा भाव वाली इस सरकार में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।’

स्टार्मर ने कहा, ”मेरी सरकार आपकी सेवा करेगी, राजनीति जनकल्याण के लिए शक्ति बन सकती है।”

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)