साओ पाउलो, 15 दिसंबर (एपी) ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को सर्जरी के बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
लूला दा सिल्वा को मस्तिष्क रक्तस्राव की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा (79 ) ने रविवार सुबह संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस बात का संकेत दिया कि सिर की सर्जरी के बाद उनकी हालत ठीक है।
लूला की मेडिकल टीम ने बताया कि सर्जरी अच्छी रही और वह बृहस्पतिवार तक साओ पाउलो शहर में अपने घर में आराम के साथ-साथ बैठकें कर सकेंगे और टहल भी सकेंगे।
राष्ट्रपति के चिकित्सकों ने बताया कि अगली सूचना तक उनकी (लूला दा सिल्वा की) अंतरराष्ट्रीय यात्रा संभव नहीं है लेकिन अगर चिकित्सा जांच में सब कुछ ठीक रहा तो वह देश की राजधानी ब्रासीलिया की यात्रा कर सकेंगे।
एपी जितेंद्र नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)