साओ पाउलो, 12 दिसंबर (एपी) ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के मस्तिष्क में रक्तस्राव को रोकने के लिए बृहस्पतिवार को दूसरी बार सर्जरी की गई। उनके डॉक्टरों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले, लूला (79) की मंगलवार को अस्पताल में सर्जरी की गई थी। अक्टूबर में लूला के घर पर गिरने के कारण धीमी गति से रक्तस्राव हो रहा था।
सिरियो-लिबानेस अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, बृहस्पतिवार की सर्जरी में उस धमनी को बंद किया गया था, जिससे मस्तिष्क में लगातार रक्त का रिसाव हो रहा था। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति होश में हैं और ठीक हैं।
डॉक्टरों ने कहा कि अगले सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रपति को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह धीरे-धीरे अपनी गतिविधियां फिर से शुरू कर सकेंगे।
लूला का उपचार करने वाली मेडिकल टीम के एक डॉक्टर मार्कोस स्टावले ने कहा कि बृहस्पतिवार की सर्जरी कम जोखिम वाली थी। स्टावले ने कहा, ‘‘वह ठीक हैं, वह बात कर रहे हैं।’’
वर्षों से राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे डॉ रॉबर्टो कलिल ने कहा, ‘‘उनके मस्तिष्क को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’
लूला के घर पर गिरने के बाद उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस की यात्रा रद्द कर दी थी। गिरने के बाद उनके सिर के पिछले हिस्से में गर्दन से थोड़ा ऊपर एक कट भी दिखाई दे रहा था।
एपी आशीष पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महात्मा गांधी की माला की ब्रिटेन में नीलामी
2 hours ago