ब्राजील के पुलिस अधिकारी होंगे इंटरपोल के अगले प्रमुख |

ब्राजील के पुलिस अधिकारी होंगे इंटरपोल के अगले प्रमुख

ब्राजील के पुलिस अधिकारी होंगे इंटरपोल के अगले प्रमुख

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 01:54 PM IST, Published Date : November 6, 2024/1:54 pm IST

लंदन, छह नवंबर (एपी) ब्राजील के पुलिस अधिकारी वाल्डेसी उर्कीजा इंटरपोल के अगले प्रमुख होंगे। इंटरपोल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उर्कीजा को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित इंटरपोल की आम सभा की बैठक में महासचिव चुना गया और वह बृहस्पतिवार को बैठक समाप्त होने के बाद पदभार ग्रहण करेंगे।

जर्मनी के जुर्गेन स्टॉक 2014 से इस पद पर थे लेकिन नियमों के तहत उन्हें तीसरे कार्यकाल की अनुमति नहीं दी गई।

इंटरपोल विश्व का सबसे बड़ा पुलिस संगठन है लेकिन यह साइबर अपराध और बाल यौन शोषण के बढ़ते मामलों तथा सदस्य देशों के बीच बढ़ते मतभेदों सहित अनेक चुनौतियों से जूझ रहा है।

इंटरपोल में 196 सदस्य देश हैं और उसने पिछले वर्ष अपना शताब्दी वर्ष मनाया है। यह संगठन राष्ट्रीय पुलिस बलों को एक-दूसरे के साथ संवाद करने तथा आतंकवाद-निरोध, वित्तीय अपराध, बाल पोर्नोग्राफी, साइबर अपराध और संगठित अपराध जैसे क्षेत्रों में संदिग्धों और अपराधियों का पता लगाने में मदद करता है।

एपी शोभना नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)