लंदन, पांच नवंबर (एपी) ब्राजील के पुलिस अधिकारी वाल्डेसी उर्कीजा इंटरपोल के अगले प्रमुख होंगे। वैश्विक पुलिस संगठन ने मंगलवार को यह घोषणा की।
स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित इंटरपोल की आम सभा की बैठक में मतदान के जरिए उर्कीजा को महासचिव चुना गया और बृहस्पतिवार को बैठक समाप्त होने के बाद वह पद संभालेंगे।
अमेरिका के लिए इंटरपोल के मौजूदा उपाध्यक्ष उर्कीजा संगठन के पहले ऐसे प्रमुख हैं, जो न तो यूरोप से हैं और न ही अमेरिका से।
इंटरपोल महासचिव पर अनिवार्य रूप से संगठन की दैनिक गतिविधियों का जिम्मा होता है।
वर्ष 2014 से इस पद पर तैनात जर्मनी के जुर्गन स्टॉक को नियमों के तहत तीसरे कार्यकाल के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं है।
उर्कीजा ने संगठन के भीतर विविधता को बढ़ावा देने का संकल्प लेते हुए कहा, “इंटरपोल तभी मजबूत हो सकता है, जब उसमें सभी शामिल हों।”
उन्होंने कहा, “जब हम विविध दृष्टिकोणों का सम्मान करते हैं और उन्हें बढ़ावा देते हैं तब हमें वैश्विक सुरक्षा के लिए स्पष्ट और अधिक व्यापक दृष्टिकोण मिलता है।”
एपी जितेंद्र माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गाजा पर इजराइल के हवाई हमले में 30 लोगों की…
1 hour ago