ब्राजील का चीन की बीआरआई में शामिल होने से इंकार; भारत पहले कर चुका है इनकार |

ब्राजील का चीन की बीआरआई में शामिल होने से इंकार; भारत पहले कर चुका है इनकार

ब्राजील का चीन की बीआरआई में शामिल होने से इंकार; भारत पहले कर चुका है इनकार

Edited By :  
Modified Date: October 29, 2024 / 01:07 PM IST
,
Published Date: October 29, 2024 1:07 pm IST

बीजिंग, 29 अक्टूबर (भाषा) चीन की बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (बीआरआई) योजना को झटका देते हुए ब्राजील ने बीजिंग की अरबों डॉलर की इस पहल में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है।

इस प्रकार वह ब्रिक्स समूह में भारत के बाद दूसरा देश बन गया है, जिसने इस विशाल परियोजना का समर्थन नहीं किया है।

ब्राजील के राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा के विशेष सलाहकार सेल्सो एमोरिम ने सोमवार को कहा कि ब्राजील बीआरआई में शामिल नहीं होगा, बल्कि चीनी निवेशकों के साथ साझेदारी के वैकल्पिक तरीके खोजेगा।

उन्होंने ब्राजील के अखबार ओ ग्लोबो से कहा कि ब्राज़ील ‘चीन के साथ संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाना चाहता है, बिना किसी परिग्रहण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।’

एमोरिम ने कहा, ‘‘हम कोई संधि नहीं कर रहे हैं।’’

हांगकांग से संचालित अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार ब्राजील का यह फैसला चीन की इस योजना के विरोधाभासी है कि 20 नवंबर को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा के दौरान इसे मुख्य रूप से अंजाम दिया जाए।

अखबार के अनुसार ब्राजील के अर्थव्यवस्था और विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों ने हाल में इस विचार का विरोध किया था।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers