Auckland Airport heart touching video:ऑकलैंड। आज के दौर में हर कोई चाहता है कि उसकी गर्लफ्रेंड दुनिया की सबसे खूबसुरत लड़की बने, और प्रपोज करने के लिए लोग अलग- अलग तरीके भी ढूंढने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को एयरपोर्ट पर ही प्रपोज करता दिखाई दे रहा है। जब उसने गर्लफ्रेंड को ये सरप्राइज दिया तो वह भी दंग रह गई उसको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हुआ। और लड़के को प्रपोज करता देख एयरपोर्ट पर मौजूद लोग भी हैरत में पड़ गए। मौके पर ही वहां हूटिंग शुरू हो गई।
यह भी पढ़ेंः trending viral video: बीवी के साथ कभी ना करें ये काम नहीं तो भुगतना पड़ेगा ये अंजाम, यहां जाने
Auckland Airport heart touching video: जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो ऑकलैंड एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। जहां यशराज नाम का लड़का अपनी प्रेमिका रिया को बेहद ही अलग अंदाज में प्रपोज किया जिसको देखकर पूरा का पूरा एयरपोर्ट तालियों और हूटिंग से गूंज उठा। बता दें कि इस बेहद ही शानदार प्रपोजल के वीडियो को खुद ऑकलैंड एयरपोर्ट ने खुद अपनी आधिकारिक इंटाग्राम की आईडी से अपलोड किया है। जिसे आज शाम के 5 बजे तक 32 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। और वहीं सैकड़ो लोगों ने वीडियो पर दिल भी रिएक्ट किया है। और लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रूस से लगे सागर में टैंकर से तेल रिसाव होने…
7 hours agoगाजा में कथित युद्ध अपराधों की जांच की वजह से…
8 hours ago