बोत्सवाना के राष्ट्रपति ने चुनाव में हार स्वीकार की, 58 साल पुरानी सत्ता समाप्त |

बोत्सवाना के राष्ट्रपति ने चुनाव में हार स्वीकार की, 58 साल पुरानी सत्ता समाप्त

बोत्सवाना के राष्ट्रपति ने चुनाव में हार स्वीकार की, 58 साल पुरानी सत्ता समाप्त

:   Modified Date:  November 1, 2024 / 02:23 PM IST, Published Date : November 1, 2024/2:23 pm IST

गबोरोन (बोत्सवाना), एक नवंबर (एपी) बोत्सवाना के राष्ट्रपति मोगवेत्सी मासीसी ने शुक्रवार को आम चुनाव में हार स्वीकार कर ली और इसके साथ ही 1966 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से सत्ता पर काबिज सत्तारूढ़ पार्टी का 58 साल पुराना शासन समाप्त हो गया।

मासीसी ने अंतिम परिणाम घोषित होने से पहले ही हार स्वीकार कर ली। चुनाव के रुझानों के अनुसार उनकी ‘बोत्सवाना डेमोक्रेटिक पार्टी’ संसदीय चुनावों में चौथे स्थान पर है।

मुख्य विपक्षी दल ‘अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज’ ने शुरुआती परिणामों में मजबूत बढ़त हासिल की, जिससे डुमा बोको दक्षिणी अफ्रीकी देश के राष्ट्रपति बनने के लिए पसंदीदा उम्मीदवार बन गए हैं।

मासीसी ने कहा कि उन्होंने बोको को फोन करके सूचित किया था कि वह हार स्वीकार कर रहे हैं।

एपी सिम्मी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)