कोविड-19 रोधी टीकों के बूस्टर से लॉकडाउन से बचने में मदद मिलेगी : इजराइल के प्रधानमंत्री |

कोविड-19 रोधी टीकों के बूस्टर से लॉकडाउन से बचने में मदद मिलेगी : इजराइल के प्रधानमंत्री

कोविड-19 रोधी टीकों के बूस्टर से लॉकडाउन से बचने में मदद मिलेगी : इजराइल के प्रधानमंत्री

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
Published Date: September 5, 2021 8:05 pm IST

यरुशलम, पांच सितंबर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा है कि कोविड-19 बूस्टर टीकाकरण कार्यक्रम से देश को यहूदियों के पर्व पर आगामी छुट्टियों के दौरान पूर्ण लॉकडाउन से बचने में मदद मिलेगी।

इजराइल के लोग सोमवार की रात को यहूदी नव वर्ष रोश हशाना मनाते हैं। यहूदी अगले कुछ हफ्तों में योम किप्पुर के उपवास दिवस और सप्ताह भर चलने वाला सुकोट उत्सव भी मनाएंगे।

छुट्टियों के दौरान इजराइल में परिवार के सदस्य इकट्ठा होते हैं और सिनेगॉग में प्रार्थना करते हैं। सरकार ने लोगों से भारी जमावड़े से परहेज करने का भी आग्रह किया है। सिनेगॉग में भी टीका ले चुके लोगों को छोटे-छोटे समूह में जाने की इजाजत दी जाएगी। बेनेट ने अपने मंत्रिमंडल से रविवार को कहा कि टीका नहीं लिए हुए बच्चों को सिनेगॉग में नहीं लाना चाहिए।

एपी आशीष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers